तेंदुआ नहीं चीता है, कूनो में लोगों को बताएंगे चीता मित्र
  • 2 years ago
देश में 75 साल बाद चीतों की वापसी हो रही है... 17 सितंबर ये वो दिन है जब नामिबिया से आठ चीते भारत की धरती पर कदम रखेंगे... पीएम मोदी चीतों को उनके बाड़े में छोड़ेंगे... सबकुछ भव्य होने वाला है लेकिन असली चुनौती तो चीतों को कूनो में छोड़ने के बाद है.. सवाल है कि क्या अफ्रीकी चीते भारत में सर्वाइव कर पाएंगे..चीते सर्वाइव करें इसके लिए तैयार किए गए है 400 से ज्यादा चीता मित्र... आखिरकार चीता मित्र क्यों बनाए गए हैं... उसकी वजह है कि भारत के लोगों को पता ही नहीं कि चीता और तेंदुए में अंतर क्या है.. और कूनो के आसपास रहने वाले ग्रामीण कहीं तेंदुआ समझकर अफ्रीकी चीतों का शिकार ही न कर दें..
#Cheetahsreturnafter75years #PMModi #17September #Leopard #Cheetah
Recommended