Queen Elizabeth II Death: महारानी के Crown में लगे Kohinoor हीरे का क्या होगा? |वनइंडिया हिंदी|*News
  • 2 years ago
Queen Elizabeth II Death: करीब 7 दशक तक ब्रिटेन पर राज करने वालीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (who ruled Britain for nearly 7 decades)अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद दुनिया भर में शोक की लहर छाई हुई है। महारानी का नाम दुनिया की महान शख्सियतों में शुमार था। एलिजाबेथ ने इस साल सिंहासन पर अपने 70 साल पूरे किए थे । इस तरह से दुनिया में दूसरा सबसे लंबा शासन करने का रिकॉर्ड एलिजाबेथ के नाम है। वो साल 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनीं थीं और सोलह महीने बाद जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन में महारानी के तौर पर 70 साल तक देश की सत्ता संभाली। दरअसल, महारानी ने घोषणा की थी कि उनके निधन के बाद Prince Charles कुर्सी संभालेंगे और इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण परिवर्तन होगा जो Kohinoor Diamond से संबंधित है। बता दें कि ब्रिटेन की महरानी की सबसे कीमती चीजों में भारत का बेशकीमती हीरा Kohinoor शामिल है। महारानी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कोहिनूर ट्रेंड कर रहा है इसके पीछे की वजह ये है कि वो कोहिनूर का ताज अब किसके नाम होगा?

#QueenElizabethIIDeath #queenelizabeth2crown #KohinoorDiamond

Queen Elizabeth II Death, queen elizabeth 2 crown, Kohinoor Diamond, Queen Elizabeth Kohinoor Diamond Crown, Queen Elizabeth, UK Queen, Queen Elizabeth Death, Britain Queen Elizabeth Death News, Queen Elizabeth Died, Queen Elizabeth Death Live, क्वीन एलिजाबेथ का क्राउन, कोहिनूर हीरा, महारानी एलिजाबेथ, यूके क्वीन, महारानी एलिजाबेथ डेथ, ब्रिटेन, महारानी एलिजाबेथ डेथ न्यूज, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended