Ind Pak War में हिस्सा नहीं ले सका था INS Vikrant, Pak जनरल की किताब मैं दावा

  • 2 years ago
Old INS Vikrant: स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के भारतीय नौसेना (Indian Navy INS Vikrant)) में शामिल होने के साथ ही, इसकी तुलना पुराने आईएनएस विक्रांत (Old INS Vikrant) से की जा रही है, जिसे 1997 में इंडियन नेवी की सर्विस से डिकमीशन कर दिया गया था। 1971 War में पुराने आईएनएस विक्रांत की कई कहानियां मशहूर हैं, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) की मशहूर सबमरीन पीएनएस गाजी (Submarine PNS Ghazi) का डूबना भी शामिल हैं। मगर युद्ध के 20 साल बाद प्रकाशित हुई किताब 'द स्टोरी ऑफ द पाकिस्तान नेवी' (The Story of Pakistan Navy) की मानें तो तकनीकी खराबी की वजह से पुराने आईएनएस विक्रांत ने 1965 और 1971 (Ind pak war) की जंगों में हिस्सा ही नहीं लिया था।

Recommended