Tara Sutaria Mystery Boy संग Black Revealing Top में आई नजर,Face Hide करते VideoViral|*Entertainment

  • 2 years ago
अभिनेत्री तारा सुतारिया अपने काम को लेकर तो सुर्खियों में रहती ही हैं। इसके साथ ही कई बार वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में आ जाती हैं। आज एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें किसी शख्स के साथ देखा जा सकता है, लेकिन खास बात ये रही कि उनके साथ दिखने वाले शख्स ने हुडी और कैप से अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर किया हुआ था। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अपनी-अपनी तरह से कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।

Actress Tara Sutaria always remains in the headlines for her work. Along with this, many times she also comes in discussion about her personal life. Today a video of the actress is going viral on social media, in which she can be seen with a person, but the special thing is that the person seen with her completely covered her face with hoodie and cap. After watching this video, users have started speculating in their own way.

#Tarasutaria #Mysteryboy