Rajpath का नाम अब Kartavya Path हुआ, जानें बदलाव की वजह | Central Vista Lawns | वनइंडिया हिंदी *News
  • 2 years ago
अब बदल गया राजपथ का नाम (Now the name of Rajpath has changed) राजपथ को मिला कैसा नया नाम? (What is the new name of Rajpath) इस बदलाव के पीछे क्या है कारण? (rajpath name changed) ये वो सवाल है, जो अचानक देखते ही देखते लोगों के ज़हन पर छा गया है। अब तक लुटियंस ज़ोन (Lutyens Zone) के जिस विशेष मार्ग को आप और हम राजपथ (Rajpath) के नाम से जाना करते थे, वो नाम अब बदल दिया गया है। राजपथ का नया नाम अब से कर्तव्य पथ (Kartavya Path ) होगा। भारत सरकार की ओर से ये फैसला तब लिया गया है, जब अभी हाल ही में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के प्रतीक से सेंट जॉर्ज क्रॉस (St. George's Cross) को हटाया गया था। पहले आपको बताते हैं, इससे जुड़ी एक छोटी से कहानी। दरअसल जब ब्रिटिश काल में किंग जॉर्ज पंचम (King George) दिल्ली आए थे, तो उनके स्वागत में इस मार्ग का निर्माण किया गया था, जिसका नाम रखा गया था किंग्स वे (Kings Way)। इसी किंग्स वे का नाम बदल कर बाद में राजपथ कर दिया गया था। यानि ये नाम ब्रिटिश हुकूमत की ही देन थी। जिसे इतने दशकों बाद अब बदला गया है। अबसे राजपथ को कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा जो सेंट्रल विस्टा (Central Vista) के बराबर से गुज़र रहा है।

#Rajpath #KartavyaPath #BJP

Rajpath, Kartavya Path, Central Vista, Rajpath new name, Rajpath name changed, BJP, PM Modi, Central Vista to be renamed as Kartavya Path, Kartavya Path news, narendra modi, rajpath name changed, rajpath is now kartvaya path, delhi, Latest News, Lutyens zone, congress, rahul gandhi, election 2024, Gujatrat, नरेंद्र मोदी, कर्तव्य पथ, दिल्ली, राजपथ, राजपथ का नाम अब कर्तव्य पथ, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended