नफरती नारों पर Owaisi का 'डबल गेल' । T RAJA CASE

  • 2 years ago
हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि उसे ही तबाह करने का सुनियोजित खेल चल रहा है. दरअसल बिना अमन चैन के, सांप्रदायिक सदभाव के ना हम विकास कर सकते हैं ना हम आने वाली पीढियों को बेहतर समाज दे सकते हैं तो फिर क्यों नहीं हम जहरीली जुबान बोलकर नफरत की खेती करने वालों का मिलकर विरोध करते हैं. अब जरा असददुद्दीन को हो देखिए. बड़ी बड़ी लच्छेदार आदर्श की बातें, कानून और संविधान की बातें करते हैं लेकिन जब उन्ही की पार्टी के लोग सिर तन से जुदा के नारे लगाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उन्हें कानून के चंगुल से छुड़ाने में लग जाते हैं. कुछ यही हाल दूसरे खेमे का भी है. कुल मिलाकर ये नेता हमें आपको कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर अपना सियासी खेल खेलेते हैं.

Recommended