महिला को हुई प्रसव पीड़ा, उफनते नाले में परिजनों ने बनाया ब्रिज

  • 2 years ago
वीडियो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है...जहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए लोगों ने देखते ही देखते उफनते नाले पर अस्थाई पुल बना दिया...इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया जा सका...मामला बैरसिया के मैनपुरा गांव का है...जहां उफनते नाले को पार करने के लिए ग्रामीणों ने कुछ ही मिनटों में अस्थाई ब्रिज बनाकर तैयार कर दिया...महिला के ससुर राधेश्याम गुर्जर का कहना है कि...उनकी बहू को सोमवार सुबह 4 बजे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई...लेकिन आसपास भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर थे...लेकिन बहू की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल ले जाना भी जरूरी था...ऐसे में सबसे पहले घर पर लगे लोहे के गेट को तोड़ा...इस दौरान और भी ग्रामीण लोहे की रॉड लेकर पहुंच गए...इसके बाद नाले पर अस्थाई पुल बना लिया...बारिश से बचाने के लिए बहू को खाट को तिरपाल से ढंका...इसके बाद बहू को अस्पताल पहुंचाया जा सका...
Temporary bridge over drain, pregnant women's hospital, heavy rain, labour pain, hospital

Recommended