CM शिवराज ने बाढ़ प्रभावित विदिशा जिले का किया सर्वेक्षण, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
  • 2 years ago
भोपाल, 23 अगस्त। मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल, इंदौर और विदिशा प्रभावित हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज होने वाली कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया है। साथ ही सभी मंत्रियों को अपने-अपने इलाकों में दौरा करने का निर्देश दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद अतिवृष्टि से प्रभावित विदिशा जिले का हवाई सर्वेक्षण करने निकल चुके हैं।

Recommended