China के पास है J20 जैसा Air Craft, फिर भी Taiwan के F 16 V fighter Jet से क्यों डरा हुआ है Dragon?
  • 2 years ago
China Vs Taiwan: चीन के पास भले ही पांचवीं पीढ़ी (5th Generation Aircraft) को जे-20 (J-20) फाइटर एयरक्राफ्ट मौजूद हो, मगर अमेरिका (US Air Force) के एक विमान ने ड्रैगन के होश उड़ा रखे हैं। ये विमान दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक घुसकर हमला करने में सक्षम है। इस विमान के मिशन को जरूरत के हिसाब से कभी भी बदला जा सकता है। इतना ही नहीं यह सभी मौसमों में कठिन से कठिन लक्ष्यों को भी खोज सकता है। हम बात कर रहे हैं ताइवान के एयरफोर्स (Taiwan Air Force) का मजबूत आधार कहे जाने वाले एफ 16 वी (F-16 V) मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट की, जिन्हें चीन-ताइवान संघर्ष (China-Taiwan Clash) के दौरान ट्रंप कार्ड माना जा रहा है।
Recommended