Kushinagar Nagar: लोकार्पण कार्यक्रम में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास | UP News

  • 2 years ago


#kushinagar #upnews #selfimmolation

नगरप‌ालिका परिषद हाटा के कार्यालय परिसर में रविवार को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एक महिला के आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना से वहां अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके ‌हाथ से तेल की बोतल और माचिस की डिब्बी छीनकर हिरासत में ले लिया। महिला का आरोप था कि एक व्यक्ति ने उसके मकान और दुकान को फर्जी ढंग से अपने नाम करा लिया है और उसकी शिकायत प्रशासन के लोग नहीं सुन रहे हैं।

Recommended