RAJGARH: पुलिस के सिंघम अवतार से कैसे डर गए माफिया ?

  • 2 years ago
Rajgarh. एमपी पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने शराब माफियाओं (liquor mafia) के ठिकानों पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई (action) की है....पुलिस का यह एक्शन राजगढ़ के कटारियाखेड़ी गांव में देखने मिला...इससे एक दिन पहले जब पुलिस इस गांव में पहुंची थी तो बदमाशों ने पुलिस पर पथराव कर दिया....जिसके बाद भारी फोर्स के साथ पुलिस ने गांव में दबिश दी...गांव को छावनी में तब्दील कर शराब माफियाओं के ठिकाने और मकानों को जमींदोज किया गया....यहीं नहीं पुलिस ने शराब बनाने वाली झोपड़ियों में भी आग लगा दी और करीब 50 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया...इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested) किया है....

Recommended