Janmashtami: कान्हा तेरी छवि निराली, मन-मंदिर में सजे बिहारी
  • 2 years ago
भाद्रपक्ष अष्टमी पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक आयोजनों के बीच मध्य रात्रि का इंतजार हुआ। जैसे ही रात के 12 बजे, बधाई और मंगल गीतों से शहर गूंज उठा। समवेत स्वर में गूंजे बधाई गीत ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ व ‘भया कृपाला, दीन दयाला’ ने समूचे माहौल में भक्तिभाव घोल दिया। पूरे दिन के उपवास के बाद प्रसाद वितरण के साथ भक्ति, उत्साह और उत्सव की जो त्रिवेणी बही, उसका सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
Recommended