भक्त पर झूठा आरोप लगते देख स्वयं को रोक नहीं पाए भगवान, देखे क्या किया ? True Story !

  • 2 years ago
गोदावरी तट पर स्थित विद्यानगर में एक कुलीन भगवत भक्त व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। उसकी इच्छा थी कि वह तीर्थ यात्रा पर जाएं परंतु कोई उसके साथ जाने को तैयार नहीं था ऐसे में उसी गांव का एक अनाथ लड़का उनके साथ गया। उससे खुश होकर बुजुर्ग ने भगवान को साक्षी मानकर उससे वादा किया कि वह अपनी बेटी की शादी उस लड़के से कर देगा उस समय वह दोनों गोपाल जी मंदिर मे थे, उसने तुरंत गांव जाते ही अपने परिवार को यह सब बताया परंतु उसके परिवार ने इस विवाह में अपनी सहमति नहीं दी और बुजुर्ग को भी धमका कर चुप करवा दिया, जब पंचायत बैठी तो सरपंच ने उस लड़के से पूछा कि `तुम्हारे पास क्या सबूत है? अगर तुम सबूत नहीं पेश कर पाए तो तुम झूठे साबित कर दिए जाओगे'....! तो दोस्तों आगे क्या हुआ? भगवान ने अपने भक्तों की सहायता कैसे की? कैसे उसे झूठा साबित होने से बचा लिया? यह सब जानने के लिए आप पूरा वीडियो अवश्य देखें!

#gopaljimandir #bhagwansakshicripal #theinsidervoice #godavari #godavaritat #hindumythologystories #hindumythology #mythalogy #mythalogystory #tirth #tirthyatra #truestory

Recommended