Bhopal:ये कैसी दोगुनी आय, मजदूरों से बदतर जिंदगी जी रहे किसान?

  • 2 years ago
देशभक्ति के तराने गाए गए... देशभक्ति के हिलोरे थोड़े कम हो गए हों तो जरा हकीकत समझ लें... . ये हकीकत ऐसी है जिसपर चिंता और चिंतन की जरूरत है.. ये हकीकत हैरान भी करती है और परेशान भी..और ये हकीकत जुड़ी है प्रदेश के उस अन्नदाता से जिसकी आय दोगुनी करने की कवायद पिछले एक दशक से चल रही है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो 2016 में कहा था कि जिस साल में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा होगा उस साल देश के किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी.. ये वो ही साल है 2022.. क्या किसानों की आय दोगुनी हुई ? आय दोगुनी तो छोड़िए मप्र में तो किसान खेतिहर मजदूर बनने को मजबूर हो गया है। संसद में पेश रिपोर्ट ही सरकार के दावों को मुंह चिढ़ा रही हैसंसद में पेश रिपोर्ट, केंद्र सरकार के पोर्टल के आंकड़े सबकुछ बता रहे हैं कि सीमांत किसानों की आय, खेतिहर मजदूरों की आय से बेहद कम है.. और इसलिए छोटे किसानों को लगता है कि किसानी करने से ज्यादा फायदा तो मजदूरी में है... दूसरी तरफ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बड़े दावे कर रहे हैं कि किसानों की आय दोगुनी हो गई है... कमल पटेल को शायद तस्वीरें नजर नहीं आती या फिर वो नहीं देखना चाहते सच्चाई....

Recommended