Kanhaiya Kumar ने कहा- देश में सरकारी संपत्ति की लूट और सरकार के दोस्तों को छूट मिली हुई है |

  • 2 years ago
कांग्रेस नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा है कि देश के पांच सबसे अधिक बेरोजगारी दल वाले राज्यों में बिहार शामिल है. कन्हैया कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस बिहार में सरकार में आई है, ऐसे में सरकार की पहली प्राथमिकता रोजगार और लोकतंत्र की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि रोजगार के सवाल को आज प्राथमिकता से उठाना होगा. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस इस बात को अच्छी ततरह से समझ रही है कि देश में अब दो तरह के वोट हैं, इनमें से एक वो है जो देश को बेच रहे हैं और दूसरे वो जो देश को बचा रहे हैं. इस समय देश को बेचने और देश को बचाने की लड़ाई चल रही है. सरकारी संपत्ति की लूट और सरकार के दोस्तों को छूट मिली हुई है.

#KanhaiyaKumar #Congress #BJP #Delhi #Modigovernment #HWNews

Recommended