Nitish सरकार में Anant Singh का रूतबा, जेल में रहकर भी अपने खास को बनाया मंत्री | Bihar News Today

  • 2 years ago
बिहार में गठबंधन की सरकार बनने के बाद मंगलवार को 31 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण के बाद आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय सिंह को कानून मंत्री बनाया गया. अब बड़ी खबर ये है कि जिस एमएलसी को बिहार में कानून की जिम्मेदारी दी गई है उसके खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है.

#nitishkumar #tejaswiyadav #tejpratapyadav