बुधवार को राजू श्रीवास्तव (Raju shrivastav had heart attack) को हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद से वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती (Raju Srivastav in AIIMS) हैं। अब राजू श्रीवास्तव की हेल्थ (Raju shrivastav health update) पर अपडेट सामने आई है। अब उनकी एमआरआई रिपोर्ट (Mri report) आई है। उनके ब्रेन के एक हिस्से में इंजरी के निशान हैं।ये इंजरी दिमाग में ऑक्सीजन (oxygen) नहीं पहुंचने की वजह से हुई है।