सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) की किताब द सैटनिक वर्सेज (The Satanic Verses)से कई मुस्लिम देश उसके दुश्मन बन बैठे. रुश्दी न सिर्फ अपनी किताबों (Books) के लिए विवादित रहे. बल्कि निजी जिंदगी भी उनकी चर्चा में रही खासकर उनकी चौथी शादी (Marriage) जो उन्होंने 23 साल छोटी पद्मलक्ष्मी (Padmalaxmi) के साथ की थी.