Free Revdi Culture: Congress का सवाल, मुफ्त की रेवड़ी खराब तो गजक अच्छी कैसे | वनइंडिया हिंदी *News

  • 2 years ago
शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने (Congress) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MOdi) को उनके ‘रेवड़ी कल्चर’( Revdi Culture)वाले बयान पर घेरा है। कांग्रेस नेता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस की , इस दौरान उन्होंने कहा, “देश में इस बार 14 जनवरी के पहले रेवड़ियों की चर्चा बहुत हो रही है। लेकिन समस्या यह है कि देश की सरकार को मुफ्त की रेवड़ियां तो दिखती हैं। लेकिन जो मुफ्त की गजक बंट रही है, वह उन्हें दिख नहीं रही है।

#RevdiCulture #PMmodi #Congress

PM Modi,Congress Party,Bank Loans, Free Revdi Culture, Gaurav Vallabh target On Modi Govt, Gaurav Vallabh , narendra modi,congress on free revdi culture, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़