सूरजपुर: छात्राओं पर बुरी नजर रखने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, स्कूल संचालक की चप्पलों से पिटाई

  • 2 years ago
सूरजपुर, 07 अगस्त। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। जहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर नाबालिग दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है। शनिवार को इस मामले को लेकर परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भड़के परिजनों ने थाने में ही स्कूल संचालक की जूते चप्पलों से पिटाई भी कर दी।