GWALIOR: बीजेपी ने पार्षदों को किया अंडरग्राउंड, सभी को भेजा गया दिल्ली

  • 2 years ago
GWALIOR. ग्वालियर (Gwalior) में नई नगर सरकार (Nagar Sarkar) बनने से पहले बीजेपी (BJP) ने अपने पार्षदों (Councillor) को अंडरग्राउंड कर दिया है....पार्षदों को बाड़ाबंदी से बचाने में जुटी बीजेपी ने अपने सभी 34 पार्षदों को दिल्ली (Delhi) भेज दिया है...यहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ पार्षदों की बैठक (Meeting) होगी...माना जा रहा है कि अब पार्षद 5 अगस्त को सभापति (Chairman) की वोटिंग के समय ही वापस आएंगे...फिलहाल 3 दिन सभी पार्षद दिल्ली में ही रहेंगे....दिल्ली रवाना होने से पहले बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि वो अपने पार्षदों के साथ दिल्ली जा रहे है...वहीं पार्षद दल की बैठक होगी...

Recommended