MIG 21 Story: मिग विमान सौदे के लिए अड़ गए थे नेहरू के मंत्री, सीक्रेट जानने के पीछे लगी थी मोसाद

  • 2 years ago
MIG 21 Fighter Aircraft: 50 सालों में 400 क्रैश (MIG 21 Crash) और 200 पायलटों की शहादत के चलते भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की रीढ़ माने जाने वाले मिग-21 विमानों (MIG 21 Aircraft) को भले ही उड़न ताबूत (Flying Coffin) का नाम दे दिया गया हो। मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब इसी मिग ने भारत के 1971 की जंग (1971 War) में जीत दिलाई थी। मिग की तेजी का आलम ये था कि इजराइल (Israel) की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) ने इसकी तकनीक जानने के लिए ऑपरेशन डायमंड (Operation Diamond) नाम का खुफिया मिशन चलाया। इधर भारत में इस लड़ाकू विमान को लाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Pandit jawaharlal Nehru) और उनके रक्षा मंत्री वी.के. कृष्ण मेनन (V K Krishna Menon) को देश के भीतर ही लंबी जंग लड़नी पड़ी थी।

Recommended