SEHORE:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की खराब सड़कों पर बात, लोग बोले- ||MP|| का हाल भी देख लीजिए महाराज

  • 2 years ago
SEHORE. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे...इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की...इसमें उन्होंने लिखा - आज हैदराबाद (Hyderabad) दौरे पर सड़कों की हालत देखकर निराशा हुई। 10 मिनट की दूरी तय करने में 30 मिनट लगते हैं। ₹10000 करोड़ की लागत से 1000 किमी लंबी सड़कों के निर्माण का राज्य सरकार द्वारा किया गया वादा कितने पानी में है, ये इस तस्वीर से साफ़ है। हालांकि यह फोटो ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया बुरी तरह ट्रोल (Troll) हो गए यूजर्स ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया कि कभी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सड़कों (Road) का भी हाल देख लीजिए महाराज.. दरअसल, सिंधिया खराब सड़कों का हवाला देकर तेलंगाना सरकार को घेरना चाहते थे... लेकिन लोगों ने उन्हें बताया कि एमपी की सड़कों के हाल भी इससे जुदा नहीं है...आपको बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) भी मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरीका की सड़कों से बेहतर बता चुके हैं...प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर (Sehore) में सड़कों की हालत खराब होने की वजह से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है....इछावर (Ichhawar) तहसील के रहवासियों को यदि कोठरी या आष्टा जाना है तो उन्हें सीहोर की ओर से 70 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद आष्टा पहुंचना पड़ता है....जबकि इछावर से आष्टा की दूरी 44 किलोमीटर है

Recommended