OP Rajbhar को BJP देगी कैसा इनाम, बेटे Arvind Rajbhar को लेकर कैसी चर्चा ? |वनइंडिया हिंदी *Politics
  • 2 years ago
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधान परिषद उपचुनाव (legislative council by-election) की तैयारियां तेज़ है, इसे लेकर नामांकन (nomination) का दौर भी शुरू हो चुका है। विधान परिषद की 2 सीटें खाली हैं, जिनपर चुनाव करवाया जाना है। लेकिन उससे पहले एक ऐसी चर्चा उठ खड़ी हुई है, जिसने अपने आप ही कई सियासी-उलझनें सुलझा दी हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से सपा (SP) की सहयोगी रहे सुभासपा सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के संबंधों में खटास बढ़ती देखी गई थी। उसके बाद ये सवाल उठने लगे थे, कि आखिर राजभर (Rajbhar) के मिजाज़ में ऐसा बदलाव आया तो आया क्यों ? लेकिन अब ऐसे तमाम सवालों से बादल छंटने लगे हैं। छंटने यूं लगे हैं, कि कहीं ना कहीं राजभर का झुकाव सपा से जुदा होने के बाद बीजेपी की ओर बढ़ा है। इस बीच चर्चा इस बात को लेकर भी ज़ोरदार है, कि सपा से जुदा होने का उन्हें सियासी-पारितोषित भी दिया जा सकता है। मसलन उनके बेटे अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) को बीजेपी (BJP) से विधान परिषद भेजा जा सकता है।

#OPRajbhar #ArvindRajbharJoinBJP #UPMLCelection

OP Rajbhar, Om Prakash Rajbhar, Arvind Rajbhar, Omprakash Rajbhar son Arvind Rajbhar, OP Rajbhar son Arvind Rajbhar, Arvind Rajbhar likely to be made MLC from BJP, Arvind Rajbhar join bjp, OP Rajbhar son join bjp, up mlc, Subhasp, Omprakash Rajbhar, UP Legislative Council, UP Legislative Council Elections, Akhilesh Yadav, Up politics, UP MLC election, CM Yogi, Lucknow, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended