INDORE: छात्रों ने सरकार और अधिकारियों पर लगाए जमीन हथियाने के आरोप

  • 2 years ago
Indore. तस्वीर इंदौर(Indore) की है...प्रदर्शन कर रहे ये लोग एग्रीकल्चर कॉलेज(Agriculture College) के हैं...छात्रों(Student) का कहना है कि...कोई न कोई बहाने से सरकार(Government) और उसके अधिकारियों की नजरें इस बेशकीमती जमीन पर आकर टिक जाती है...कभी मेट्रो के लिए तो कभी जिला कोर्ट के नाम पर कॉलेज की जमीन को हथियाना चाहते हैं...इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव का समर्थन भी इन छात्रों को मिला है...इसको लेकर रविवार को अरूण यादव छात्रों के बीच पहुंचे...इस दौरान अरूण यादव ने कहा कि...मेरे पिता सुभाष यादव भी यहां के छात्र रहे हैं...एक किसान व्यक्ति ही इस कॉलेज का महत्व को समझ सकता है....हमारी सरकार ने इस महत्व समझते हुए इसे यूनिवर्सिटी बनाने की भी घोषणा की थी...लेकिन अब बीजेपी सरकार भूमाफियाओं को यह जमीन सौंपना चाहती है...इसके लिए इस जमीन को लेने का खेल चल रहा है...
#MadhyaPradeshNews #IndoreNews #HindiNews #AgricultureCollege #Government #ArunYadav #Samarthan #Student #SubhashYadav #Metro #DistrictCourt