UJJAIN:वेल्डिंग की चिंगारी से महाकाल मंदिर में भड़की आग, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

  • 2 years ago
UJJAIN. उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में देर रात आग (Fire) लग गई...मंदिर में वेल्डिंग की चिंगारी से आग भड़क गई जिसका वीडियो (Video) भी सामने आया है...देखते ही देखते यह आग प्लास्टिक और कागज में तेजी से फैल गई...इससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं (Devotees) में अफरा-तफरी मच गई...मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद श्रध्दालु दहशत में आ गए... दरअसल नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे फोल्डिंग ब्रिज (Folding Bridge) का काम किया जा रहा है....इसी दौरान यह घटना हुई...हालांकि वहां मौजूद कुछ कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया...