MP: ग्वालियर की हार के बाद कैलाश विजयवर्गीय का बयान, सिंधिया खेमे पर कह दी बड़ी बात
  • 2 years ago
MP. नगरीय निकाय चुनाव (Civic Body Elections) के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया...मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने दावे किए की इससे बड़ी जीत तो आज तक बीजेपी को नहीं मिली...वीडी-शिवराज ने एक दूसरे को बधाईयां दी...एक तरफ जहां पूरी बीजेपी जश्न मना रही है लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की चिंता अलग है...इंदौर में एक लोकल चैनल से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की जश्न तो अपनी जगह ठीक है लेकिन हार की भी समीक्षा होनी चाहिए...खासतौर पर ग्वालियर नगर निगम सीट (Gwalior Municipal Corporation seat ) पर...कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्यों कहा जब ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे तब यह कहा जाने लगा था की ग्वालियर अंचल में बीजेपी और ज्यादा मजबूत हो गई है और उसका नतीजा यह भी रहा की 28 सीटों पर जब उपचुनाव हुए तो उसमें से केवल 7 सीटें कांग्रेस जीत सकी और बाकी सारी सीटें बीजेपी ने जीत ली...तो इससे यह माना जाने लगा की सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद ग्वालियर-चंबल अंचल में बीजेपी और मजबूत हुई...लेकिन ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी इन सबके जो चुनाव नतीजे आए उसने चौंका दिया है...इसी वजह से कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं की अब समीक्षा की जरूरत है...
Recommended