National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी ने की पूछताछ, रविशंकर प्रसाद ने कसा कैसा तंज ? | *Politics
  • 2 years ago
नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ की। उनसे पूछताछ दिल्ली के ईडी मुख्यालय (ED Headquarter Delhi) में हुई। इस दौरान कांग्रेस का ज़ोरदार प्रदर्शन (Congress Protest) देखने को मिला। दिल्ली (Delhi), महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत देश के कुछ दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आंदोलित होते देखा गया। कांग्रेस ने इसे सत्याग्रह (Congress Satyagrah) का नाम दिया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत (Custody) में भी लिया गया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कांग्रेस के इस सत्याग्रह पर निशाना साधते हुए कहा, कि ये सत्याग्रह नहीं बल्कि दुराग्रह है। इतना ही नहीं उन्होंने तंज कसते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस की संपत्ति गांधी परिवार की जेब में है।

#SoniaGandhi #EDenquiry #NationalHeraldCase

sonia gandhi ed enquiry, sonia gandhi congress, sonia gandhi congress president, sonia gandhi latest news, National Herald Case, Ravi Shankar Prasad, BJP on sonia, ED, congress protest, priyanka gandhi with sonia gandhi, sonia gandhi ed office, ashok gehlot, harish rawat, sonia gandhi breaking news, सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रदर्शन, नेशनल हेराल्ड केस, प्रवर्तन निदेशालय, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended