Money Laundering Case : झारखण्ड में ED का और कितना छापा

  • 2 years ago
Money Laundering Case : झारखण्ड में ED का और कितना छापा
#moneylaunderingcase #jharkhandnews #pujasinghal #hemantsoren #voiceofbharat
झारखण्ड में ED ने फिर एक बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी पर शिकंजा कसा है.पिछले कुछ महीने से लगातार ED हेमंत के करीबियों पर छापा मार रही है.झारखण्ड खनन सचिव रही पूजा सिंघल के घर और अन्य ठिकानों पर 6 मई को ED ने छापेमारी की.जिसके बाद पूजा सिंघल के घर और अन्य ठिकानों से 20 करोड़ के आसपास रूपये बरामद हुए.आय से अधिक संपत्ति मामले में पूजा सिंघल को 10 मई को गिरफ्तार कर लिया गया.

Recommended