SHEOPUR:CM हेल्पलाइन पर शिकायत करना पड़ा भारी, शिकायत वापस लेने पुलिस ने किया युवक को टॉर्चर

  • 2 years ago
SHEOPUR. वीडियो में दिख रहा ये शख्स विजयपुर (Vijaypur) निवासी अंकित शिवहरे है...अंकित ने यह वीडियो (Video) विजयपुर थाने के टॉयलेट से रिकार्ड किया है...दरअसल अंकित की जमीन पर दबंगो (Dabang) ने कब्जा कर लिया था...जिसकी शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में की थी....यह शिकायत L4 पर पहुंचने के बाद विजयपुर पुलिस ने उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया... और जब अंकित नहीं माना तो उसे उठाकर थाने में बंद कर दिया...अंकित का कहना है कि शिकायत वापस लेने के लिए उसे टॉर्चर (Torture) किया जा रहा है...साथ ही पिछले दो दिनों से उसे थाने में बिठाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है.... फरियादी युवक का वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर बड़ी मुश्किल से उसे पुलिस (Police) से छुड़ाया... जिसके बाद युवक ने विजयपुर टीआई सोनपाल सिंह (TI Sonpal Singh) के खिलाफ भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई....इधर विजयपुर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा (Vijaypur SDOP Nirbhay Singh Alawa) ने इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है...