Indore Bus Accident News: 40 यात्रियों को इंदौर से महाराष्ट्र लेकर जा रही बस नर्मदा नदी में गिरी

  • 2 years ago
Indore Bus Accident News: इंदौर (Indore) से महाराष्ट्र (Maharashtra) जा रही बस नर्मदा नदी (Narmada Nadi) में गिर गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. यात्रियों सहित बस नदी में गिरी है. राहत औऱ बचाव का कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट संजय सेतु पुल पर संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे जा गिरी. फिलहाल 15 यात्रियों को बाहर निकाला गया है.
#indorenews #busaccident #narmadariver

Recommended