Monsoon Session 2022: All Party Meeting के बाद Prahlad Joshi का विपक्ष पर कैसा आरोप |वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
18 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) को लेकर तैयारियां पूरी है। सत्र में पेश किए जाने वाले बिल तैयार हैं और विपक्ष भी इसे लेकर पूरी तरह से कमर कसकर तैयार है। इसकी एक झलक दिखी उस सर्वदलीय बैठक में जो रविवार को मॉनसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होने से महज़ 1 दिन पहले ही बुलाई गई थी। इस बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnarth Singh), उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और राज्यसभा (Rajya Sabha) में बीजेपी (BJP) के नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने किया। सत्र को लेकर जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) ने बताया कि सत्र में पेश करने के लिए कुल 14 बिल तैयार हैं जबकि कुल 32 बिल हैं।

#ParliamentMonsoonSession2022 #AllPartyMeeting #PrahladJoshi

parliament session, Monsoon Session 2022, Parliament Monsoon Session 2022, sansad ka monsoon satra 2022, all party meeting, All Party Meet for Monsoon Session, all party meeting update, all party meeting in delh, Rajnath Singh, PrahladJoshi, Sanjay Singh, BJP, Congress, tdp, rjd, sp, all party meeting delhi, संसद सत्र, मॉनसून सत्र, मानसून सत्र, सर्वदलीय बैठक, बीजेपी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended