कुर्सी पर उठाकर सड़क तक पहुंचाई बीमार महिला, भारी बारिश में 5 घंटे में तय किया 20 किमी पैदल सफर

  • 2 years ago
एक ओर प्रदेश सरकार दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीणों को घरद्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दावे कर रही है, जबकि दूसरी ओर सूबे के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र सड़क सुविधा से अभी भी वचिंत है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला कुल्लू जिले के शाक्टी गांव में सामने आया है, जो आजादी के 75 साल बाद भी बाद भी सड़क सुविधा से वंचिंत है। यहां की वीना देवी को वीरवार शाम को 06:30 बजे अचानक पेट में दर्द हुआ। जब महिला दर्द सह न पाई तो ग्रामीणों की मदद से उसे दो डंडो के सहारे कुर्सी पर उठाकर भारी बारिश के बीच उठाकर ले गए। इस दौरान ग्रामीण रात के अंधेरे में टॉर्च के सहारे पथरीले रास्तों से होकर पांच घंटे पैदल चले और 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया। दर्द से कराहती महिला को मुख्य सड़क निहारनी तक पहुंचाया। इसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाईं पहुंचाया, जहां से एक अन्य एंबुलेंस में महिला को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। हालांकि अब महिला की हालत ठीक है। ग्रामीण हीरा चंद, डोले राम, मनी राम, जीत राम, मोती राम, लग्न चंद राणा व भाग चंद कहना ने बताया कि भारी बारिश के बीच महिला को मुख्य सड़क तक पहुंचाना किसी जोखिम से कम नहीं था। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार और प्रशासन से कई बार शाक्टी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की गई है, लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा गांव के लिए सड़क सुविधा न होना सबसे बड़ी परेशानी है।

Recommended