निगम अध्यक्ष बनाने की होड़, अब पार्षदों की भी |Horse-Trading| करेंगी राजनीतिक पार्टियां?

  • 2 years ago
मध्यप्रदेश की सियासी पिक्चर का रीमेक बनने वाला है... ये रीमेक फिल्मी नहीं होगा बल्कि सीरीज में दिखाई दे सकता है... वैसे भी ओटीटी का जमाना है जब वेब सीरीज की डिमांड बढ़ चुकी है... तो बस यूं समझ लीजिए कि नए जमाने के साथ चलते हुए एमपी में हो चुका ग्रेट पॉलीटिकल ड्रामा... अब छोटे-छोटे टुकड़ों में होगा... वो भी बड़े पर्दे पर नहीं छोटे पर्दे पर... फिल्म, रीमेक, ओटीटी, वेब सीरीज ये सब सुनकर आप जरूर सोच रहे होंगे कि यह कैसी पहेलियां बुझाई जा रही है... इस पॉलीटिकल प्रोग्राम में आज फिल्मी बातें भला क्यों हो रही हैं... तो बस यूं समझ लीजिए की एमपी की पॉलीटिक्स फिर फिल्मी होने वाली है. जिसमें ट्विस्ट भी आएंगे. थ्रिल भी होगा और सस्पेंस भी. ज्यादा लंबा इंतजार भी नहीं करना होगा. क्योंकि फिल्म अपने क्लाइमेक्स की तरफ तेजी से बढ़ चली है...

Recommended