Sign News : बाढ़ से चार राज्यों में अब तक 270 मौत | Flood in India | Weather Update

  • 2 years ago
देश में उफनती नदियों के साथ झरने भी डराने लगे हैं. देश के कई शहरों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. नदियों में उफान की वजह से कई गांव पानी में डूब गए हैं. सड़कों पर सैलाब आया हुआ है. सड़क किनारे बनी इमराते पानी में डूब गई हैं. ये इमरात पानी तरह पानी के आगोश में समा गई है. पानी इतना ज्यादा है कि लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. देखिए abp news की इस Sign News में. 

Recommended