Sehore News: सीहोर के कुबेरेश्‍वर धाम आश्रम में भोजनशाला की गिरी शेड, 15 श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी

  • 2 years ago
Sehore News :  बुधवार को गुरुपूर्णिमा के चलते हजारों श्रद्धालु कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित गुरु दीक्षा समारोह में पहुंचे थे. जहां लोग रात में ठहरने के लिए कथा स्थल परिसर में रुके हुए थे. इस दौरान तेज बारिश होने लगी और कुछ लोग भोजनशाला की शेड में चले गए. तेज बारिश और हवा के कारण भोजनशाला का शेड गिर गया जिसमें 15 से अधिक भक्तों को चोट आई है.
#Sehore #kubreshwardham #SehoreNews

Recommended