Sawan 2022: सावन मास में क्या करना चाहिए क्या नहीं |सावन महीने में क्या करना चाहिए|Boldsky*Religious
  • 2 years ago
Sawan 2022: सावन की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हो रही है. कहते हैं सावन में जिसने सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की सेवा की उसके समस्त पाप खत्म हो जाते हैं. पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं सावन के सोमवार का व्रत करती हैं. वैसे तो हर माह के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि होती है लेकिन सावन की मासिक शिवरात्रि का महत्व बहुत खास है. सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 को है. मान्यता है कि सावन की शिवरात्रि के दिन व्रत रख रुद्राभिषेक करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली और संतान सुख की प्राप्ती होती है. वीडियो में जानें सावन महीने में क्या करना चाहिए क्या नहीं ?

Sawan is starting from 14 July 2022. It is said that in Sawan, one who serves Lord Bholenath with a sincere heart, all his sins are eradicated. For the long life of husband, women fast on Monday of Sawan. Although there is a monthly Shivratri on the Chaturdashi of Krishna Paksha of every month, but the importance of the monthly Shivratri of Sawan is very special. Shivratri of Sawan is on 26th July 2022. It is believed that fasting on the day of Shivaratri of Sawan and performing Rudrabhishek leads to happiness in married life and child happiness. Watch Video and Know Sawan Mahine Me Kya Karna Chahiye Kya Nahi ?

#Sawan2022
Recommended