Sawan 2022: सावन महीने में भगवान शिव धरती पर क्यों आते है | Boldsky *Religious
  • 2 years ago
Sawan 2022: देवशयनी एकादशी से देवों का शयनकाल शुरू हो गया है. शिव पुराण के अनुसार जब भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं तब संसार की बागडोर भगवान शिव के हाथों में रहती है. 14 जुलाई 2022 से सावन की शुरुआत हो रही है. मान्यता है कि इस दौरान शिव जी कैलाश छोड़कर पृथ्वी पर आते हैं और यहीं से ब्रह्मांड का संचालन करते हैं. आइए जानते है सावन में धरती पर कहां निवास करते हैं भगवान भोलेनाथ. पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव अपने पूरे परिवार के साथ अपने सुसराल आते हैं. हरिद्वार के कनखल में भगवान शिव का ससुराल है. यहां स्थित दक्ष मंदिर में भगवान शिव और माता सति से विवाह के बंधंन में बंधे थे. देवी सती ने यहां त्याग दिए थे प्राण शिव पुराण के अनुसार कनखल में देवी सती के पिता दक्ष प्रजापति ने प्रसिद्ध यज्ञ का आयोजन किया था. इस यज्ञ में भगवान भोलेनाथ को आमंत्रित नहीं किया गया था. यहीं पर देवी सती ने अपने पिता द्वारा भगवान शिव का अपमान करने पर यज्ञ में अपने प्राण की आहूति दे दी थी. माता सती के अग्निदाह पर शिव जी के गौत्र रूप वीरभद्र ने दक्ष प्रजापति का सिर काट दिया था. वीडियो में जानें सावन 2022: सावन महीने में भगवान शिव धरती पर क्यों आते है ?

Sawan 2022: The sleeping period of the deities has started from Devshayani Ekadashi. According to Shiva Purana, when Lord Vishnu goes into Yoga Nidra, then the reins of the world remain in the hands of Lord Shiva. Sawan is starting from 14th July 2022. It is believed that during this time Shiva leaves Kailash and comes to earth and operates the universe from here. Let us know where Lord Bholenath resides on earth in Sawan. According to mythology, Lord Shiva along with his entire family visits his in-laws during the month of Sawan. There is an in-laws house of Lord Shiva in Kankhal of Haridwar. In the Daksha temple located here, Lord Shiva and Mata Sati were tied in marriage. Watch Video and Know Sawan Mahine Me Bhagvan Shiv Dharti Par Kyu Aate Hai ?

#Sawan2022
Recommended