Guru Purnima 2022 : गुरु पूर्णिमा के दिन क्या दान करना चाहिए क्या नहीं | Boldsky *Religious
  • 2 years ago
Ashadh Purnima is also known as Guru Purnima. This day has been special since mythological times. On this day, to please the gurus, they are worshipped. Meditation is done. Along with this, many types of mantras are chanted. On this day, special importance of donation etc. has also been told. Donation and bathing done on the full moon day is very important. According to astrology, if you donate according to your zodiac sign, then you will get renewable virtue. So let us know by donating what things on this day one will get renewable virtue. Also, the blessings of the gurus will be received. By doing this all the wishes of the person are fulfilled.

आषाढ़ पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. पौराणिक काल से ही ये दिन खास रहा है. इस दिन गुरुओं को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. ध्यान किया जाता है. साथ ही कई प्रकार के मंत्रों का जाप किया जाता है. इस दिन दान आदि का भी विशेष महत्व बताया गया है. पूर्णिमा के दिन किया गया दान और स्नान बहुत महत्वपूर्ण होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप अपनी राशि के अनुसार दान करेंगे, तो इससे आपको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी. तो आइए जानते हैं इस दिन किन चीजों के दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी. साथ ही, गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा. ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं.

#GuruPurnima2022
Recommended