RANCHI: देखने में लगता है आम जैसा पेड़, लेकिन इसे खाने से मौत पक्की

  • 2 years ago
RANCHI. पेड़ों को इंसानी जीवन की लाइफलाइन कहा जाता है...अगर दुनिया में पेड़ों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए...तो मानव जीवन ही खत्म हो जाएगा...ऐसे में पेड़ों की मानव जीवन में अहमियत को आसानी से समझा जा सकता है...लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा पेड़ है...जो जीवन देता नहीं बल्कि ले लेता है....इसे सुसाइड ट्री भी कहा जाता है...देखने में ये दूसरे पेड़ों की तरह ही है....इस पेड़ का फल आम जैसा दिखता है....लेकिन इसके फल और उसके बीज जहरीले हैं...जिन्हें खाने के चंद मिनटों में इंसान की मौत हो सकती है...आमतौर पर ये पेड़ समुद्र तटीय इलाकों में पाया जाता है...लेकिन रांची में वन उत्पादकता संस्थान में यह पेड़ है...यह पेड़ सेरेब्रा ओडोल्लम की प्रजाति का है....

Recommended