Firing In Private Hospital In Assandh Of Karnal|असंध निजी अस्पताल में फायरिंग समेत हरियाणा की खबरें

  • 2 years ago
#Karnal #Assandh #Hospital #Firing
Karnal के Assandh में Friday को Meenakshi Hospital पर Miscreants Opened Fire। अस्पताल में मौजूद मरीज और डॉक्टर गोलियों से बाल बाल बच गए। वारदात के कुछ देर बाद Daler Kotia नाम के युवक ने Facebook पर Post डाल कर कहा कि वारदात की जिम्मेदारी Kaushal Chaudhary Group लेता है। करीब 6 Months पहले डॉक्टर से 20 extortion of lakhs of rupees मांगी गई थी। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। गोलीबारी के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।