INDORE: रात बिताने के एवज में मंगेतर पर बनाया ढाई लाख रुपए देने का दबाव

  • 2 years ago
इंदौर(Indore) टीआई आत्महत्या(TI Suicide) मामले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहें हैं...अब लेडी एएसआई(Lady ASI) का ऑडियो(Audio) सामने आया है...इस ऑडियो में लेडी एएसआई(Lady ASI) अपने मंगेतर पर ढाई लाख रुपए देने का दवाब बना रही है...पैसे नहीं देने पर कोई और कदम उठाने की धमकी दे रही है...हांलाकि इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि द सूत्र नहीं करता है...ऑडियो में लेडी एएसआई अपने मंगेतर के साथ बिताई रात के ऐवज में पैसे मांग रही है...एएसआई के मंगेतर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है...

Recommended