Amravati केस के आरोपियों को मुंबई लेकर जाएगी NIA, अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी

  • 2 years ago
Amravati Case : महाराष्ट्र के अमरावती हत्याकांड (Amravati Massacre) से भी लोगों में काफी नाराजगी है | उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है..., ऐसे में हत्या के मामले की जांच अब पूरी तरह से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को सौंपी गई है, वहीं,अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड में गिरफ्तार सातों आरोपियों को जिला कोर्ट ने सोमवार को 8 जुलाई तक ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) में जेल भेज दिया है... इसके बाद NIA को हत्याकांड के सभी 7 आरोपियों की कस्टडी दे दी गई है. बता दें कि, अमरावती के श्याम चौक क्षेत्र के घंटाघर के पास 21 जून की रात करीब साढ़े 10 बजे उमेश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.

Recommended