REWA: चोरी के शक में युवक को रस्सी से बांधकर दिखाई बर्बरता

  • 2 years ago
रीवा(REWA) से एक दिलदेहला देने वाला वीडियो सामने आया है...जहां पर कुछ लोग एक युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीट रहें हैं...मामला सगरा थाने के लक्ष्मणपुर गांव का है...घटना एक हफ्ते पुरानी बताई जा रही है....पिटने वाला युवक शातिर बाइक चोर है....सगरा थाना प्रभारी निशा खूता ने बताया कि....28 जून को रंजीत पटेल को बाइक चोरी के शक में गांव के ही आधा दर्जन युवकों ने बांधकर बेरहमी से पीटा था...इस
बीच कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया....मामला दर्ज कर लिया गया है...आरोपियों की पहचान की जा रही है...