Nupur Sharma से पहले जस्टिस जेबी परदीवाला के कौन से तीन फैसलों पर जमकर हुआ था हंगामा?

  • 2 years ago
जब से सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा (Supreme Court On Nupur Sharma) को फटकार लगाई है तभी से सोशल मीडिया पर जजों की आलोचना की जा रही है.... जस्टिस सूर्यकांत (Justice Surya Kant ) और जस्टिस जेबी परदीवाला (Justice JB Pardiwala)... दोनों पर सवाल उठाए गए... इसी से खफा हुए जस्टिस परदीवाला (Justice Pardiwala) ने डिजिटल और सोशल मीडिया को रेगुलेट करने की बात कही है.. हमारी स्पेशल स्टोरी में देखिए जस्टिस परदीवाला के वो कौन से तीन फैसले हैं जिन पर हंगामा हुआ था.