MP: इंदौर सहित मालवा के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • 2 years ago
मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में लगातार हो रही बारिश(rain) से प्रदेश के नदी नाले उफान पर है...ऐसे में मौसम विभाग(department) ने बारिश(rain) को लेकर आधे से ज्यादा शहरों को अलर्ट जारी किया है...मंगलवार(Tuesday) को भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे(Bhopal-Nagpur National Highway) के सुखतवा पुल(sukhtava bridge) पर डेढ़ फिट पानी आने से परिवहन(transport) रुक गया...पुल पर पानी आने की जानकारी मिलते ही केसला थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है...और वाहनों के आवागमन को रुकवाया....हाईवे बंद होने से दो ओर दो से तीन किमी का लंबा जाम लग गया...करीब घंटे भर बाद जब पुल से पानी उतरा...तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरु हो सका...