हिंदुस्तान में तालिबान के कितने एजेंट ? | Prophet Muhammad | Nupur Shrma Controversy | Hoonkar
  • 2 years ago
बीजेपी (BJP) नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद उनका समर्थन करने को लेकर राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैया लाल(Kanhaiya Lal), नितिन जैन और एक अन्य शख्स पनेरिया का नाम सामने आया था. जिसके बाद उदयपुर (Udaipur) के दर्जी कन्हैया लाल के कत्ल की साजिश गौस मोहम्मद (Ghaus Mohammad) और रियाज़ मोहम्मद (Riyaz Mohammad) ने 17 जून को ही रच दी थी. फिर इसी तरह की घटना अमरावती में भी देखने को मिली, जहां एक केमिस्ट की हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर उसके ही मुस्लिम दोस्त द्वारा कर दी गई. नुपूर शर्मा के बयान के बाद उठे विवाद के बीच नफरत का जहर इस हद तक बढ़ गया है कि अब वो खंजर की शक्ल में निर्दोष लोगों के गले पर चल रहा है. अमरावती हत्याकांड के बाद से नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले लोगों को धमकियां मिलने लगी हैं. अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में उनके पास 3 लोग आए हैं जिन्हें नुपुर का समर्थन करने पर धमकी मिली है. सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने मुस्लिम नेताओं पर आरोप लगाया कि वो धर्म के नाम पर लगातार मुस्लिम बच्चों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.कभी अल्पसंख्यक के नाम पर, CAA-NRC के नाम पर, यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर जानबूझकर मुस्लिम बच्चों को गुमराह करने का काम ये नेता कर रहे हैं जिसका नतीजा आज सबके सामने है. देखिए abp news के खास शो Hoonkar में.
Recommended