RAIPUR:आयकर टीम का कई शहरों में छापेमारी, सुरक्षा में सीआरपीएफ

  • 2 years ago
RAIPUR. छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की सुबह बड़ी हलचल के साथ हुई है..आयकर विभाग(income tax department) की विशेष टीम जिसमें कम से कम बीस अधिकारी शामिल हैं...उन्होंने भिलाई(Bhilai) रायपुर (Raipur) महासमुंद में प्रदेश के बेहद चर्चित नामचीनों के यहाँ दबिश दी है..इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया, बघेल के बेहद करीबी माने जाने वाले सूर्यकांत तिवारी समेत कुछ ठेकेदार शामिल हैं..आयकर की टीम के साथ सीआरपीएफ़ मौजूद है।

Recommended