Political-turbulence is intensifying in Maharashtra. The beats of the Uddhav camp are fast. The rebel MLAs are not agreeing.. And in the midst of all this, the BJP, which has come to the realization, should now start the exercise of forming the government. Amidst some similar discussions and speculations, senior leader of Maharashtra BJP and former Chief Minister Devendra Fadnavis reached Delhi.
महाराष्ट्र में सियासी-हलचल तेज़ है। उद्धव खेमे की धड़कनें तेज़ हैं। बागी विधायक मान नहीं रहे.. और इन सबके बीच अब खुल कर हरकत में आ गई है वो बीजेपी, जिसे अहसास हो चला है, कि अब सरकार बनाने की कवायद शुरू कर देनी चाहिए। कुछ इन्हीं तरह की चर्चाओं और अटकलों के बीच महाराष्ट्र बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे।