BIJAPUR: बिहार की तरह यहां पर भी अग्निपथ के विरोध में जलाए गाड़ियां

  • 2 years ago
BIJAPUR. अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस (Congress) देशभर में सत्याग्रह आंदोलन(satyagraha movement) कर रही है...लेकिन उसके नेता इस आंदोलन(movement) में विवादित और कमजोर करने में लगे हुए है...देशभर की तरह छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस(Congress)आंदोलन कर रही है...इन्ही आंदोलन के बीच बीजापुर(BIJAPUR) से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी (Congress MLA Vikram Mandavi) का एक बयान सामने आया है...एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि...जैसे बिहार में युवा(youth) गाड़ी जलाकर अग्निपथ योजना(agneepath plan) का विरोध कर रहे हैं...उसी तरह सब जगह विरोध होना चाहिए...

Recommended